खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी 400 लीटर घी कराया नष्ट
AAP KI UMMID | For Advertising Contact- 8081732332
आरके धनगर
मथुरा। खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज डॉक्टर गौरी शंकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह द्वारा सुबह मेवात से जनपद मथुरा में आपूर्ति किए जा रहे मिलावटी की सूचना मिलने पर टीम द्वारा एनएच 2 पर एक गाड़ी में रखे हुए 400 लीटर घी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान घी में रिफाइंड तथा एसेंस की गंभीर मिलावट परिलक्षित हो रही थी निरीक्षण के उपरांत एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया तथा मौके पर 400 लीटर घी को नष्ट कर दिया गया है संबंधित कारोबारी से जानकारी जुटा गई है कि उसके द्वारा जनपद में कहां-कहां घी की आपूर्ति की जाती थी उन खाद्य कारोबारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।