जौनपुर: रमन का यू—ट्यूब चैनल बना लखपति, लोगों ने दी बधाई
AAP KI UMMID | For Advertising Contact- 8081732332
अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। जिन्दगी सभी को एक मौका देती है परंतु मेहनत सबको चौंका देती है, इसलिए मेहनत करते रहो, सफलता जरूर मिलेगी। यह पंक्तियां जिले के मीरगंज क्षेत्र के भीदुना गांव निवासी रमन यादव पर बिल्कुल सटीक बैठती है। रमन ने न सिर्फ पारिवारिक बिजनेस के इतर मीडिया में रूख किया, बल्कि एक ऐसा मुकाम हासिल किया जहां पहुंचने के लिए लोग रात—दिन मेहनत करके भी नहीं पहुंच पा रहे। रमन के यूट्यूब चैनल ने सफलतापूर्वक एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर लिया है। यूट्यूब की कंपनी ने रमन यादव को सिल्वर प्ले बटन अवार्ड से सम्मानित किया। रमन ने इसका श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया। साथ ही कहा कि सफलता के लिए खुद पर विश्वास करें।
मीरगंज भीदुना के रमन यादव मीडिया जगत में कम समय में अपनी पहचान बना ली। शिराजे हिंद की धरती से मीडिया जगत में कदम रखने वाले रमन प्रिंट मीडिया कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य कर चुके हैं। रमन को बीएससी करने के बाद खुद नहीं पता था कि इस मुकाम तक जाएंगे। वहीं उनका लगाव कुछ दिन संगीत से भी अच्छा रहा रमन ने अपना विचार बताया कि शुरू से ही मेरी इच्छा थी कि कुछ ऐसा कार्य करें जहां से लोग हमें जाने रमन की प्रतिभा को लोग लोहा मान रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता करते हुए रमन ने अपने चैनल की शुरुआत की। रमन का अपने चैनल के प्रति लगाव, मेहनत को देखते हुए लोग सपोर्ट करने लगे। गांव व जिले के साथियों ने उनका हर संभव मदद किया। आज सभी की देन है कि उनका चैनल 1 लाख से ज्यादा सदस्य वाला चैनल हो गया। चैनल को भले ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है लेकिन वीडियो को करोड़ों लोग देखते हैं। रमन के इस उपलब्धि पर उनके साथी शुभचिंतक अभिभावक शुभकामनाएं दे रहे हैं।