विपिन तिवारी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। शुक्रवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम एवं जिलाधिकारी की देख—रेख में नारकोटिक्स दवाओं की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने हेतु औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी एवं आबकारी निरीक्षक आदित्य सिंह की संयुक्त टीम ने मुफ्तीगंज और केराकत में मिलाकर दर्जन भर दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची रही अधिकतर दुकानों का शटर डाउन दिखा।

इस मौके पर औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि बदलते मौसम के चलते सर्दी खांसी बुखार एवम् अन्य जानलेवा विमारियों में प्रयुक्त औषधि की गुणवत्ता एवं संबंधित अभिलेखों के क्रय विक्रय की जांच के क्रम में केराकत मुफ्तीगंज बाजार स्थित मेडिकल स्टोरों से कुल चार इंटीबैयोटिक्स टैबलेट कैप्सूल एंटी एलर्जिक औषधियों का नमूना संग्रह किया गया है। सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। 

रिपोर्ट आने पर अधिनियम 1940 के नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में कोई भी अवैद्य मेडिकल स्टोर द्वारा औषधियों के क्रय विक्रय पर पूर्ण रूप से रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अगर कही भी कोई अवैध मेडिकल स्टोर पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।