दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सोनू किन्नर के चुनावी संचालक शमीम मिल्की ने प्रेस वार्ता में कहा कि सोनू किन्नर के चेयरमैन का चुनाव जीतने के बाद भाजपा के लोग चुनावी परिणाम को रोकने का प्रयास किया था परन्तु किन्नर समाज ने अपने लोकतांत्रिक प्रदर्शन से लोकतंत्र का रक्षा किया। अब उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के आरोप नगर के प्रथम व्यक्ति पर लगाए जा रहे हैं जिस पर प्रशासन अविलंब रोक लगाएं। 

उन्होंने कहा कि किन्नर पुरुष और महिला दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकेंगे राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को जो निर्देश भेजे हैं उनमें यही व्यवस्था की गई है। इन आदेशों में कहा गया है कि यदि कोई किन्नर चुनाव में अपनी इच्छा से पुरुष या महिला की श्रेणी में नामांकन प्रस्तुत करेंगे। 

अपर निर्वाचन आयुक्त जेपी सिंह के अनुसार वह आरक्षित महिला सीट पर भी नामांकन कर सकेगा आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए यह निर्देश भेजे हैं। इस अवसर पर कयामुद्दीन अंसारी, लक्ष्मण चौहान, भजन, आनंद आदि उपस्थित रहे।