
Jaunpur
Uttar Pradesh
जौनपुर: डा. विकास कन्नौजिया नीट पीजी में हुये उत्तीर्ण
- परिजनों व शुभचिन्तकों में छायी खुशी की लहर
जौनपुर। NEET PG का परिणाम आते ही जनपद के कई होनहार उत्तीर्ण हुये जिसकी जानकारी होने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सफल बच्चों में जनपद के अवरैला निवासी राधेश्याम कन्नौजिया (Director -Excel Carrier Coaching) के छोटे भाई डॉ0 श्रीनाथ कन्नौजिया के सुपुत्र डॉ0 विकास कन्नौजिया भी सफल हुये। ऑल इंडिया रैकिंग में 5522वां स्थान आने पर लोगों ने विकास को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बताते चलें कि डॉ0 विकास अभी इसी साल अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी किये हैं।
इनके बड़े भाई राम आसरे कन्नौजिया मडियाहू ब्लॉक के अवरैला जूनियर हाईस्कूल में बतौर प्रधानाध्यापक हैं। डा. विकास को डॉ0 लालजी प्रसाद, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 सुनील कन्नौजिया, सुरेंद्र प्रताप कन्नौजिया जिलाध्यक्ष, संतलाल कन्नौजिया महामंत्री व प्रवक्ता रतनूपुर इंटर कॉलेज, डॉ0 संजय रजक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर, प्रो0 उमाशंकर BHU, राजेश कन्नौजिया नगर अध्यक्ष जौनपुर, भैयालाल कन्नौजिया प्रदेश सचिव, फकीर मास्टर वरिष्ठ संरक्षक केराकत, टीपू कन्नौजिया राजस्व विभाग केराकत, डॉ0 शिवकुमार, डॉ0 संतोष, भोलेशंकर अध्यापक, उदयराज कन्नौजिया महामंत्री बार एसोसिएशन केराकत सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।
0 Comments: