रंजीत सिंह
जालौन। रात के समय निकल रहे बालू के ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ पुलिस व खनन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो ओवरलोड ट्रकों को कोतवाली में खड़ा कराया गया है। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी रात के समय ओवरलोड बालू वाहन निकल रहे हैं। ओवरलोड ट्रकों से जहां राजस्व का नुकसान होता है तो वहीं सडक़ भी खराब होती है।
रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर नंबर बदलकर तथा नम्बर छिपाकर ओवरलोड मौरम निकाली जा रही है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस व खनन  विभाग की टीम ने छिरिया सलेमपुर के पास चेकिंग अभियान चलाया और चेकिंग के दौरान बालू के दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया। परिवहन विभाग की टीम ने पकड़े गए बालू के ओवरलोड ट्रकों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस संदर्भ में सीओ उमेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए पर खनन विभाग व परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जायेगा। ट्रकों को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया है।