
Jaunpur
Uttar Pradesh
जौनपुर: सैनिक बंधुओं संग बैठक कर डीएम ने सुनीं समस्याएं
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों से कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या हो तो अवश्य अवगत कराएं जिससे उसका त्वरित समाधान किया जा सके।
पूर्व सैनिक ने जमीन से सम्बन्धित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल विजय अहलावत को निर्देशित किया कि अपर जिलाधिकारी वि. राजस्व राम अक्षयबर चौहान से मिलकर भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्या है, उसका निस्तारण अवश्य करा दिया जाय। इस अवसर पर सैनिक बंधु सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments: