देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। करतारपुर बाईपास स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में लोहड़ी का त्योहार बड़े  उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निर्देशिका स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लोहड़ी का पूजन करके किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी ढोल ताशे की धुन पर नृत्य करते हुए बड़े उत्साह और उमंग के साथ सम्मिलित हुए। निर्देशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि त्योहार हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लाते हैं वही हमें हमारी संस्कृति और सभ्यता से परिचित कराते हैं अतः ऐसे कार्यक्रम में हमें प्रतिभाग करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पांडे ने कहा कि पारंपरिक त्योहारों से बच्चों को जहां संस्कार एवं सभ्यता की जानकारी होती है वही उनके जीवन उत्साह एवं बना रहता है जिससे के जीवन में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं ने चूड़ा मटर का आनंद लिया सबके चेहरे पर आनंद और उत्साह स्पष्ट देखा जा रहा था। अंत में विद्यालय की निर्देशिका एवं प्रबंधक ने समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती मधु पाठक सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।