Headlines
Loading...
जौनपुर: एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने महापुरुषों के किरदार में निकाली भव्य झांकी

जौनपुर: एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने महापुरुषों के किरदार में निकाली भव्य झांकी



सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर गाँव मे स्थित एमिनेन्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में सुबह तिरंगा फहराने के उपरांत छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली जिसमें बच्चों की झांकियां देखने के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए। 

प्रभातफेरी के उपरांत स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया। देश भक्ति के कई गीतों पर बच्चे थिरकते नजर आये जिसके बाद उन्हें उपहार व मिठाइयां वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थापक वीरेन्द्र गुप्ता सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।













0 Comments: