जीपी सोनी
मोहनिया (बिहार)। शनिवार को महात्मा फुले परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर राम नगीना कुशवाहा ने मोहनिया स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की आज बिहार के राजनीति में सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के अंदर काफी उथल-पुथल मचा हुआ है। कुछ नेता मंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा माननीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी के खिलाफ गलत बयानबाजी किया जा रहा है
वे नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत बनाने के बजाय कमजोर बना रहे हैं। कुछ बड़बोले लोग सिर्फ अपने और अपने परिवार की राजनीतिक जुगाड़ में हैं जो मुख्यमंत्री और उपेंद्र कुशवाहा के बीच कानाफूसी करके दूरियां बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यही चमचे टाइप के नेता कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जी को उल्टा सीधा सलाह ही देकर आरसीपी सिंह को दल से बाहर करवा दिए।
हम लोग जदयू छोड़कर कहीं और जाने वाले नहीं हैं। यह जदयू उपेंद्र कुशवाहा का है। कैमूर जिला के तरफ से हम लोग ऐसे नेताओं से आग्रह कर रहे हैं कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा हम सब एक साथ हैं। राजनीतिक बयानबाजी बंद कर पार्टी के विकास और मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें तो हम सबके लिए बेहतर है। इस मौके पर कैमूर महात्मा फुले परिषद के जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा अयोध्या सिंह कुशवाहा गुप्तेश्वर सिंह बंगाली पासवान हरिचरण ठाकुर आदि मौजूद रहे।