शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में मिसेज किटी का आयोजन हुआ जो सपना गुप्ता द्वारा किया गया। किटी की थीम शरारा कुर्ती व तरह—तरह के गेम्स, सेल्फी कंपटीशन और मिसेज किटी कंपटीशन रखे गए थे जिसमें मिसेज किटी के खिताब से समाजसेविका खुशबू जायसवाल नवाजी गयीं। गेम की विजेता नीतू मिश्रा, वैष्णवी जायसवाल व नेहा अग्रहरी रहीं। वहीं बाल दिवस पर बच्चों के मनोरंजन का आयोजन हुआ जहां आयोजित म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में रक्षा जायसवाल और तुषी सेठ ने बाजी मारी। वहीं दूसरी ओर मिसेज किटी बनीं खुशबू जायसवाल ने कहा कि मैं बहुत प्रोग्राम व कंपटीशन करवाती रहती हूं। 

मैं खुद एक प्रोग्राम ओरेगनाइजर हूं। अपनी तरफ से लोगों को ईनाम व अवॉर्ड से सम्मानित करती रहती हूं लेकिन जब आज मुझे जीत मिली और मुझे मिसेज किटी के खिताब से सम्मानित किया गया तो मुझे बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर अराधना अग्रवाल, अमृता जायसवाल, सोनम जायसवाल, स्वाति गुप्ता, रंजना सेठ, श्वेता जायसवाल, प्रियंका गुप्ता, नयनदीप गुप्ता, नैंसी गुप्ता, प्रियंका चित्रवंशी, नुपुर अग्रहरी, सपना गुप्ता, सानवी अग्रहरी, धान्या, शिवन्या, निवेदिता, संस्कृति, पीहू, समृद्धि, इवांका, आरुष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।