डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित पिपरौल गांव निवासिनी गरिमा पांडेय का चयन केंद्रीय एजेंसी कैग में आडीटर पद पर हुआ है। यह सफलता उन्हें कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर मिली है जिसका परिणाम सोमवार को घोषित हुआ है।गरिमा केएनआइ सुल्तानपुर से विज्ञान वर्ग से स्नातक करके वहीं तैयारी कर रही थीं। 

बचपन में ही उनकी माँ का देहांत हो गया तो पिता ने दूसरा विवाह कर लिया। गरिमा की पढ़ाई-लिखाई उनके ननिहाल वालों ने कराई। उनकी इस सफलता पर नाना कपिलदेव मिश्र, मामा आदर्श मिश्र जो साउथ अफ्रीका के साओ-पालो स्थित भारतीय दूतावास में अवर सचिव पद पर कार्यरत हैं, अमित मिश्र, पूर्व प्रधान बबलू उपाध्याय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।