• सपा नेता नीरज पहलवान ने मंच साझा कर किया समर्थन
  • बाजरवासी समेत कई संगठनों ने आमरण अनशन का किया समर्थन


विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। केराकत रेलवे संघर्ष समिति गुरुवार की सुबह भारी संख्या में एकत्रित होकर नरहन रामलीला मैदान से पैदल मार्च कर केराकत स्टेशन पर पहुंच आमरण अनशन प्रारम्भ किया आमरण अनशन में बाजार वासी समेत विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। आमरण अनशन स्थल पर पहुंच केराकत रेलवे संघर्ष समिति अध्यक्ष मनोज कमलापुरी ने बताया कि हम लोगो ने अनेकों बार पत्रक के माध्यम से केराकत स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई गई। केराकतवासियों की मांग को नजरंदाज किया गया। 
हम लोगों की मांग थी कि अगर एक महीने के अंदर नौ ट्रेनों के ठहराव की मांग पूरी नहीं की गई तो 22 सितंबर को स्टेशन पर आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। मगर हर बार की तरह इस बार भी हम लोगो को रेलवे द्वारा ठगा गया और हमारी बातो को नजरंदाज किया गया जिसको लेकर हम सभी क्षेत्रवासियों के साथ यहां पर आमरण अनशन कर रहे हैं। बता देना चाहता हूं कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक यह आमरण अनशन चलता रहेगा, क्योंकि इस बार किसी तरह के छलावे में हम लोग नही आने वाले हैं। आमरण अनशन में पहुंच सपा के केराकत विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने भी मंच साझा कर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव को लेकर समाजवादी पार्टी भी हर संभव प्रयास करेगी ताकि केराकत स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव हो। केराकत रेलवे संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष अनील सोनकर गांगुली ने बताया कि वाराणसी डीआरएम के प्रतिनिधि से वार्ता के दौरान बताया गया कि तीन ट्रेनों के ठहराव की बात चल रही है परन्तु हम लोगो के द्वारा कहा गया की आप समय। बता दें कि कितने दिनों में ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा जब तब नही बताएंगे तब तक आमरण अनशन चलता रहेगा जिसको लेकर वार्ता विफल हो गई। इस अवसर पर पत्रकार राजेश साहू, विनोद कन्नौजिया, राजन खान, केके यादव, आशू उपाध्याय, विजय गुप्ता, आजाद कुरैशी, खुर्शीद खान, वकील अन्सारी, गफ्फार अहमद, सूरज सिंह, घनश्याम जायसवाल, सुबाष यादव फौजी, उमा यादव, सर्वेश दीक्षित, संजय कसौधन, विष्णु गुप्ता, पंकज यादव समाजवादी, पूर्व चेयरमैन मीना साहू, विनोद साहू, मनीष गिरी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।









Prashashya%2BJems