• जल संरक्षण विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन 


डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक सभागार में भूजल सप्ताह के अनुक्रम में जल संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन कर जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। संगोष्ठी में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रकृति और मानव का सम्बन्ध आदिकाल से हीं रहा है। 
जल प्रकृति का वह अनुपम उपहार है जो मानव को जीवन देने के साथ ही उसकी तृषा मिटाता है और प्रकृति का श्रृंगार कर धरती को हरा भरा एवं प्रफुल्लित करता है, इसलिए सभी को इनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। संगोष्ठी में सहायक विकास विकास अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सम्प्रति वर्षा जल संरक्षण के प्रति हम उदासीन रहकर बावली तालाब आदि परम्परागत जलश्रोतों की उपेक्षा कर रहे है।आज सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है। वर्तमान में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि लोगों के बीच जल संरक्षण और उसे बचाने के लिए मिलकर प्रयास करें। मंचासीन अतिथियों में संतोष सिंह, सुरेश पाण्डेय व ह्रदय नारायण शुक्ल ने भी जल संरक्षण के विषय में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान जेईएमआई आर.एन. शर्मा ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी, राजकुमार, जितेंद्र शाह, मो. शाहिद, सौरभ मिश्र, युगेश पाठक, सुरेंद्रनाथ, जे.पी. मौर्य, कार्यालय अधीक्षक दीनबन्धु गुप्ता, उर्दू अनुवादक तनवीर हसन सहित बहुसंख्यक क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।




Prashashya%2BJems