• अभ्यर्थियों के घर सुबह से ही लगा बधाई देने वालों का तांता
  • छात्रों ने अपने परिवार समेत गुरुजनों को बताया अपना आदर्श


विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। नीट परीक्षा में केराकत क्षेत्र के तीन छात्र/छात्राओं ने बाजी मारकर तहसील समेत जनपद का नाम रोशन किया जिसको लेकर क्षेत्र खुशी का माहौल व्याप्त हैं सुबह से ही छात्राओं के घर बधाई देने वालो का लगा रहा तांता। गौरतलब है कि डोभी विकास खण्ड के बिशुनपुर लेवरुआ निवासी सृष्टि सिंह प्रथम प्रयास में ही 720 में से 656 अंक प्राप्त किया उनका ऑल इंडिया रैंक 3265 है।
इनके पिता आईआईटी BHU से गोल्ड मेडलिस्ट है और नोएडा में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं वहीं इनकी माता रीना सिंह एनटीपीसी सोनभद्र में डीजीएम के पद पर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा त्रिभुवन सिंह और अपनी माता, पिता और गुरुजनों को दिया।वही रेहारी पतरही‌ गांव की श्रेया उर्फ साक्षी चौबे ने प्रथम प्रयास में 720 में 654 अंक पाकर सफलता हासिल की। श्रेया उर्फ साक्षी चौबे का आल‌ इंडिया रैंक 3786 है। इनके पिता दवाओं का व्यवसाय करते है। वहीं केराकत क्षेत्र के औरी गांव निवासी इंजिनियर नवीन यादव और प्रधानाध्यापिका गीता देवी के पुत्र याज्ञवल्क्य ने 720 में से 632 अंक पाकर आल इंडिया रैंक 8674 और कटेगरी रैंक 3237 है।




Prashashya%2BJems