राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए भुसा दान महादान अभियान के क्रम में धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों ने बीएसए डा. गोरख नाथ पटेल के उपस्थिति में धर्मापुर के अस्थाई गौशाले में गोवंशों के खाने के लिए भूसा दान किया। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे भूसा दान महादान अभियान के तहत मंगलवार को धर्मापुर ब्लाक के शिक्षकों ने ग्राम पंचायत स्थित अस्थाई गौशाले पर पहुंचकर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल की उपस्थिति में 35 कुंटल भूसा दान किया।
शिक्षकों द्वारा एकत्रित भूसा दो पिकअप वाहन से गौशाले पर लाया गया। उपस्थित शिक्षकों ने बीएसए की उपस्थिति में 35 कुंटल भूसा ग्राम प्रधान जयहिंद यादव व सेक्रेटरी बाबू लाल को सौंपा। इस दौरान मौजूद बीएसए ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए धर्मापुर ब्लाक के समस्त शिक्षकों के प्रयास से अस्थाई गौशाले पर गोवंशों के लिए 35 कुंटल भूसा दान करके बहुत ही पुनीत कार्य किया गया है। इस अवसर पर बीईओ एबीएसए धर्मापुर उदयभान कुशवाहा, ग्राम प्रधान जयहिंद यादव, राजू सिंह, मुन्ना लाल यादव, ममता श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, बाबू लाल, राजपति गिरी, संजय राय, सीमा सिंह, अखिलेश यादव, संतोष शर्मा, मनोज मौर्य आदि उपस्थित रहे।






Prashashya%2BJems