अजय पाण्डेय
जौनपुर। भारत सरकार के उपक्रम के रूप में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सौभाग्य योजना’ घर घर बिजली’ का उद्देश्य लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड अपना कार्य कर रही है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कर्मचारी कार्य वार्षिक उत्सव जनपद के इंदिरा गांधी स्टेडियम जौनपुर में मनाया गया। बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के जोनल एवं रिजिनल कर्मचारियों का एक संगम जनपद जौनपुर के स्टेडियम में हुआ जहां आजमगढ़, बलिया, मऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, वाराणसी सहित अन्य पदों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छ भारत मिशन पर कार्य किया। तदुपरांत पर्यावरण संगोष्ठी करने के पश्चात स्टेडियम के आस-पास पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। 
इसी क्रम में क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी व कर्मचारी गण ने मिलकर क्रिकेट खेल कर एक संदेश समाज को दिया कि छोटा बड़ा ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त कर कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र हित का कार्य करना ही हमारा परम धर्म होना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में बिजनेस हेड संजीव बंधु, विशिष्ट अतिथि प्रशासन हेड संजय गौरव, क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष धर दुबे और विभू महापात्रा, अनीत धाकरे रहे। वार्षिक कार्यक्रम को बजाज इलेक्ट्रिकल्स के कर्मचारियों द्वारा बडे़ धूमधाम से मनाया। क्रिकेट टूर्नामेंट में आजमगढ़ टीम विजेता रही एवं बलिया टीम उप विजेता के रूप में साबित हुई। जनपद कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से पंकज पांडेय प्रोजेक्ट मैनेजर, केपी मिश्रा, राकेश बिष्ट, शैलेश कुमार, अतुल यादव सहित जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूषधर दुबे ने सभी जनपद के आए हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों और प्रधान कार्यालय मुंबई से आए अधिकारियों का स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।














Prashashya%2BJems