संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपने आवास पर जिला मलेरिया अधिकारी डी.एस. अस्थाना की टीम द्वारा दवा का सेवन कर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है संक्रमित व्यक्ति को काटने वाले मच्छर द्वारा फैलाई जाती है जिसके लक्षण प्रकट होने में बहुत समय लगता है, इसलिए फाइलेरिया से बचाव हेतु समस्त जनपदवासियों को घर पर आई हुई टीम के सामने ही दवा का सेवन करना आवश्यक है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतुवा टप्पा में ग्राम प्रधानों, अधीक्षक एवं सीएचसी स्टाफ के साथ दवा का सेवन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 मई से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम 7 जून तक चलेगा जिसमें सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक हैं जिसके लिए जिले में 2892 टीमें वह 526 सुपरवाइजर लगे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में ब्लाक प्रमुख हनुमंत सिंह, खंड विकास अधिकारी मलिक मसूद अनवर, अधीक्षक डा. अमित सिंह द्वारा दवा खाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समस्त ग्राम प्रधानों एवं सीएचसी अधीक्षकों द्वारा अपने क्षेत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अलग-अलग कार्यक्रमों में सहायक मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल डा. दिलीप सिंह पाथ से डा. इलहम जैदी व पीसीआई से राजू तिवारी उपस्थित रहे।






Prashashya%2BJems