• पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न


जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विगत दिनों प्रान्तीय कार्यकारिणी समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक में दिये गये निर्देशों संघ द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षक एमएलसी के चुनाव में चुनाव लड़ने के अधिकार की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने, साथ ही प्रदेश स्तरीय मांगों यथा प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, न्यूनतम मूल वेतनमान 17140 एवं 18150, कैशलेस चिकित्सा, जनपदीय स्थानांतरण एवं जिला स्तरीय शिक्षक समस्याओं आदि को लेकर वृहद आंदोलन छेड़ने के लिये तैयार किये गये रणनीति से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। आंदोलन को धार देने के लिये सभी ब्लॉक इकाइयों के कार्यों की समीक्षा की गई। 
समीक्षा में ब्लॉक सिकरारा के अध्यक्ष रहे देशबंधु यादव के खिलाफ अनुशासनहीनता एवं संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की लगातार प्राप्त होती रही शिकायतों के साक्ष्यों का परिशीलन किया गया जिसमें सदस्यता एवं सदस्यता शुल्क का लोप करने जैसे गम्भीर आरोप सही पाये गये। पर्याप्त साक्ष्यों को दृष्टिगत रखते हुए तथा कई बार चेतावनी देने के बावजूद अपने आदत एवं रवैये में सुधार न लाने, लगातार संघ की मर्यादा को भंग करते रहने के कारण तत्काल प्रभाव से ब्लॉक इकाई सिकरारा के अध्यक्ष पद से हटाते हुए संघ की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिये निष्कासित कर दिया गया। ब्लॉक इकाई के मंत्री व अन्य पदाधिकारियों को संघ का कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज ने किया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रविन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष राय साहब यादव, जिला संयुक्त मंत्री रिजवान उल हसन सिद्दीकी, सिकरारा मंत्री संतोष कुमार कनौजिया आदि उपस्थित रहे।








Prashashya%2BJems