• नियमित करें योगाभ्यासः डा. गोरखनाथ पटेल


जौनपुर। आजादी के 75वें वर्ष के रूप में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत किये जाने वाले 75 करोड़ बार सूर्य-नमस्कार के तहत सोमवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में छात्राध्यापकों द्वारा सूर्य-नमस्कार को करके बेसिक शिक्षा परिषद में इसका औपचारिक शुभारंभ हुआ। 
सूर्य-नमस्कार का औपचारिक शुभारंभ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल द्वारा बताया गया कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तानांतरित करनें का सशक्त माध्यम होता है, इसलिए शिक्षक अपनी प्राचीनतम विरासत योग को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ और खुशहाल बनाकर समृद्ध समाज के निर्माण में अपनी महति भूमिका को निभायें। 

सूर्य नमस्कार के प्रान्तीय समन्वयक अचल हरीमूर्ति और सोशल मीडिया के प्रान्तीय प्रभारी कुलदीप योगी द्वारा सूर्य-नमस्कार को कराते हुए बताया गया की नियमित और निरन्तर इसका अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है और प्रतिदिन 13 बार इसका अभ्यास 21 दिनों तक करके अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार से इसका प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. आरएन यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र पटेल, संजय यादव, उदय नारायन, नवीन सिंह, नीरजमणि त्रिपाठी, राजकुमार, निकिता जैन, मनोज सिंह, चन्द्रशेखर, मिथिलेश, किरन त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Mangalam_Jewelers




Mangal Clinic Dr. Uttam Gupta


Ashirwad_Cuntruction_Jaunpur




Prashashya%2BJems