Jaunpur
Uttar Pradesh
जौनपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जौनपुर। वाराणसी में गत दिवस आयोजित इण्डो नेपाल अंतरास्ट्रीय ताइक्वांडो में मेडल जीत करके वापस लौटे जौनपुर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का सिलसिजा जारी है। गत दिवस जगह-जगह सम्मान पाये इन खिलाड़ियों को मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने धर्मापुर के पास कबीरूद्दीपुर गांव में स्थित अपने आवास पर सम्मानित किया।
मालूम हो कि उक्त प्रतियोगिता में बीडी इण्टर कालेज मनिहां के छात्र श्रवण कुमार रजत पदक, नेहरू बालोद्यान स्कूल के शिवम बिन्द व एसडी पब्लिक स्कूल कबीरुद्दीनपुर के अनुराग यादव कांस्य पदक जीते। इन खिलाड़ियों के अलावा इनके प्रशिक्षक मैरा दखान गौराबादशाहपुर निवासी संजय पाल को भी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राय ने माल्यार्पण करते हुये शाल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एसडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संतोष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments: