अंकित सक्सेना
बदायूँ। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार को तहसील दातागंज का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उप जिला अधिकारी व तहसीलदार न्यायालयों, खतौनी, आइजीआरएस, संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों, भूलेख, अभिलेखागार तथा राजस्व वसूली आदि का गहनता से निरीक्षण किया। एडीएम ने निर्देश दिये कि न्यायालयों में 3 वर्ष से अधिक पुराने वादों पर नियमित तारीखे लगाकर जल्द से जल्द निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभिलेखागार को इस प्रकार अपडेट किया जाए कि वरिष्ठता सूची एवं इंडेक्स अपडेट हो जाए। इसके साथ ही प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त करा दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आइजीआरएस व संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए जिससे कि फरियादियों को इधर उधर भटकना न पड़े। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिकायत ना मिलने पाए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Mangalam_Jewelers

Banshraj_Automobiles_Jaunpur

Ashirwad_Cuntruction_Jaunpur


Mangal Clinic Dr. Uttam Gupta




Loutus

Prashashya%2BJems