शिवमंगल अग्रहरी
चित्रकूट। नवागंतुक समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने शनिवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने विभाग के सभी पटल के कर्मचारियों की बैठक ली और बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा समाज कल्याण विभाग से दर्जनों कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं और इन योजनाओं को प्रत्येक गरीब तक पहुंचाना ही शासन की मंशा है। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना एवं और भी जितनी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, उन सभी की पत्रावलियों में बिलम्ब नही होना चाहिए। इससे विभाग की छवि खराब होती है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह वर्ष 2001 बैच के अधिकारी है और रीवा जनपद के निवासी है और कानपुर, मैनपुरी, फतेहपुर, उन्नाव में अपनी सेवाएं दे चुके है। अब शासन ने उनका स्थानांतरण चित्रकूट जनपद के लिए कर दिया है। जो उनके लिए गौरव की बात है और चित्रकूट के लोगों की सेवा करना और उनकी समस्याओं का निराकरण करना उनका पहला दायित्व है। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक सत्येंद्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, भूपेंद्र पाल, इनायत, अर्चना, पवन यादव, सुनील, प्रशांत, सत्य दत्त आदि मौजूद रहे।

Mangalam_Jewelers


Mangal Clinic Dr. Uttam Gupta





Loutus

Prashashya%2BJems
Yash%2BHospital%2BJaunpur%2BDr.%2BAvneesh%2BKumar%2BSingh