बिहार। बिहार समाजसेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि मानवता के नाते बिहार के गांव-गांव व कोने-कोने में एक-दूसरे का हम सभी का कर्तव्य है। मदद करने का इस वैश्विक महामारी में सभी को ज्ञात हो कि बिहार में डाक्टर और नर्स की कमी है।
 दवाई और बेड की कमी बिहार में नहीं है। आज कोई भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। मेरा आग्रह है कि बिहार में जितने भी राजनीतिक दल के विधायक, सांसद, एमएलसी, ग्राम समिति, जिला परिषद, ब्लाक प्रमुख, मुखिया, पंच, सरपंच या और भी कोई जो जनता से वोट के हकदार हैं।
चाहे किसी भी पार्टी या किसी भी जाति के हो, सभी को अपने स्तर पर इस समय एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है। 
आगे आने वाले समय में जनता की जरुरत सभी को है। यदि जनता ही परेशान रहेगी तो आप सभी को कौन कुर्सी पर बैठायेगा? श्री ओझा ने कहा कि इस परिस्थिति में सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने आस-पास जरुरतमंद लोगों को सहयोग करें। जनता जनार्दन है। इनकी सेवा करके आप अपना भविष्य संवार सकते हैं। 
कुछ दिन पहले देखा गया कि लोग अपने नाम का प्रचार-प्रसार करने के लिए लाखों रुपए खर्च किये। यदि वह पैसा आमजन में खर्च किया जाय तो बहुत सारे लोगों का भलाई हो सकता है। 
जिसको जितना सामर्थ हों, वह अपने स्तर से क्षेत्रीय लोगों की मदद करने के लिए सामने आये। उन्होंने बताया कि संघ के वरिष्ठ सदस्य राजू तिवारी आरा, नवीन यादव, आशुतोष मिश्रा बिहियां, विमलेश पांडेय, शिवजी पांडेय, रामजी राय शाहपुर में जनता की सेवा कर रहे हैं।

Shri%2BKrishna%2BNeuro%2Band%2BMansik%2BRog%2BChikitsalay%2BNaiganj%2BJaunpur%2BUP%2BAAPKIUMMID%2B%2523AAPKIUMMID%2BAAP%2BKI%2BUMMID

Gahna%2BKothi%2BJaunpur%2B1

For%2Bany%2Btype%2Bof%2Bloan%252C%2Bcontact%2BCustomer%2BCare%2BNumber%2B8707026018%252C%2BAuthorized%2B-%2BVinod%2BYadav%2BMo.%2B8726292670%2B%25282%2529
Loutus
Mangal%2BClinic%2BWazidpur%2BTiraha%2BJaunpur%2Baapkiummid%2Baap%2Bki%2Bummid%2B1