ललितपुर। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देर्शों के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु मोहम्मद रियाज जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिले के सभी नोडल अधिकारियों की बैठक हुई। 
बैठक में अजयपाल सिंह अपर जिला जज (डकैती)/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, निर्भय प्रकाश अपर जिला जज (पॉक्सो)/अध्यक्ष प्रोसेस सर्विंग कमेटी, रवि गुप्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा0 सुनील सिंह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रशासन की ओर से लवकुश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), पुलिस विभाग की ओर से देवेन्द्र नाथ क्षेत्राधिकारी सदर, अग्रणी बैंक की ओर से धर्मेन्द्र, राकेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, सुरेन्द्र अग्रवाल यात्री कर अधिकारी, अनूप श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर, विशाल सिंह कर अधीक्षक नगर पालिका एवं सूचना विभाग की ओर से सुरेन्द्र कुमार उपस्थित हुये।
 इस दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त पत्र में दिये गये निर्देशों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही विगत राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादों की समीक्षा की गयी। सूचना विभाग को निर्देशित किया गया कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित सूचनायें अधिक से अधिक बार प्रकाशित करायें।
 यदि किसी अधिकारी को इससे सम्बन्धित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो अथवा किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अजय पाल सिंह अथवा प्रभारी सचिव डा. सुनील कुमार सिंह से सम्पर्क कर सकते हैं। अन्त में राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु सभी अधिकारियों से अपने अपने अधिकतम प्रयास करने का आह्वान किया गया।


Shivoy%2BNeuro%2BHospital%2BJaunpur%2Bwww.shivoyneurohospital.com
Loutus
Gahna%2BKothi%2BJaunpur%2B1

Prashashya%2BJems