Jaunpur News Portal Aap Ki Ummid
जौनपुर। बदलापुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय श्रीकृष्णा नगर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मान समारोह में पुरातन छात्रों का सम्मान प्रधानाध्यापक राम कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए कि वह पूरी तरह से पढ़ने योग्य बन जाए यह कार्य बहुत ही कठिन है, मगर हमारे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इसे बखूबी निभा रहे हैं।
इसी विद्यालय के छात्र रहे इस समय रेलवे विभाग में कार्यालय अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताय, कहने का तात्पर्य है कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा है। आज इस विद्यालय में सम्मान पाकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि जहां से मैंने क, ख पढ़ना शुरू किया था आज प्रदेश सरकार की अच्छी नीतियों के कारण मुझे यहां सम्मानित किया जा रहा है इसके लिए मैं विद्यालय परिवार का बहुत आभारी हू। उक्त अवसर पे अनिल सिंह शक्ति समेत अन्य लोग मौजूद रहे।