• मजबूत नींव की ईंट के समान है प्राथमिक शिक्षाः राज बहादुर
Jaunpur News Portal Aap Ki Ummid
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में पुरातन छात्रों को एक समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत पुरातन छात्रों ने अपने समय शिक्षा अनुभवों को साझा करते हुए वक्ताओं ने संस्कारयुक्त प्राथमिक शिक्षा को एक शशक्त देश की बुनियाद बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसी स्कूल में पढ़े जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव रहे जिन्होंने अपने समय के आये गुरुओं का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। साथ ही कहा कि प्राथमिक शिक्षा एक मजबूत नींव की ईंट के समान होती है जिसमे संस्कार रूपी खाद पानी देकर उसे एक मजबूत राष्ट्र निर्माण में तैयार किया जाता है।
विशिष्ट अतिथि जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह व खण्ड विकास अधिकारी डा. छोटे लाल तिवारी ने समारोह ने शिरकत करने आये पुरातन छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने अनुभवों व जीवन मे मिले सफलताओं के आधार पर समय-समय पर विद्यालय पहुँचकर बच्चों के साथ समय दें, ताकि उनमें भी शिक्षा के साथ संस्कारों का विकास हो सके।

कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व बीईओ राजीव यादव द्वारा जिलाधिकारी की मंशानुसार कार्यक्रम की विस्तृत रूप-रेखा प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व जिलाध्यक्ष व यहाँ के पुरातन छात्र रहे विजय बहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य नवरंग बहादुर सिंह, सेवानिवृत सब रजिस्ट्रार विनय सिंह, सेवानिवृत शिक्षक यदुनाथ सिंह, गुलाल सिंह, राजेन्द्र शुक्ल, नरसिंह बहादुर सिंह, डा. जोखन सिंह, डा. दुष्यंत सिंह, राजेश सिंह, जनई राम प्रजापति, पलकधारी प्रजापति सहित दो दर्जन से अधिक पुरातन छात्रों को आयोजकों द्वारा माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयन्त सिंह व संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने किया। अंत में प्रधानाध्यापक अमित सिंह द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक दिनेश यादव, मनोज जायसवाल, नेहा जायसवाल, मंजू जैसवार, माधुरी सिंह आदि द्वारा आगन्तुकों का स्वागत किया गया।