Jaunpur News Portal Aap Ki Ummid
महराजगंज, जौनपुर। स्टेट बैंक कोल्हुआ के एटीएम से विद्यालय से लौटते समय एटीएम से पैसा निकालने पहुचे बसरही के अध्यापक थाना सिंगरामऊ क्षेत्र के बहुर गांव निवासी अशोक तिवारी एटीएम से पैसा निकालने पहुचे तभी पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि शायद सर्वर खराब है। लाइये मैं चेक करता हूँ।
इसी के बाद एटीएम मशीन से निकालकर साफ करने लगा और उसी समय एटीएम बदलते हुये कहा कि सर्वर ठीक नहीं है। मै भी बाद में निकालूंगा। यही कहकर वापस कर चला गया। जब अशोक तिवारी ने एटीएम कार्ड देखा तो उनको लगा कि उनके साथ प्रांड हुआ है। 

जौनपुर की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ें ​https://www.aapkiummid.com/ पर

उन्होंने तुरन्त बैंक जाकर बैंककर्मी से अपने खाता पर रोक लगाने को कहा किंतु बैंककर्मी द्वारा खाते पर रोक लगाने में करीब एक घन्टा लगा दिया। तब तक जालसाज वहीं से दो किलोमीटर दूर जाकर एक एटीएम से ५ बार में ४-४ हजार करके २० हजार रुपये निकाल लिया। भुक्तभोगी द्वारा थाने पर सूचना दिया गया है जिस पर पुलिस ने सीसी फुटेज से जांच शुरू कर दिया है।