• सोहासा गांव में बन रहे मनरेगा पार्क को देखकर जतायी संतुष्टि
अमित शुक्ला
Jaunpur News Portal Aap Ki Ummid
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे वाराणसी मण्डल के संयुक्त विकास आयुक्त जय प्रकाश पाण्डेय ने विकास खण्ड कार्यालय परिसर व कार्यालय में रखी पत्रावलियों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इसके पश्चात वह क्षेत्र के सोहासा गांव में बन रहे मनरेगा पार्क में जाकर निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।
बताते हैं कि वाराणसी मण्डल के संयुक्त विकास आयुक्त श्री पाण्डेय मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड कार्यालय व कार्यालय से संचालित क्षेत्र के विकास की गतिविधियों की जांच करने स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर पहुंचे जहां खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह समेत अन्य कर्मचारियों ने उनकी अगवानी कर उनका स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व विभिन्न पटलों का जाकर अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों से सम्बन्धित पत्रावलियो का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया।

जौनपुर की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ें ​https://www.aapkiummid.com/ पर

पत्रावलियों में कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने एवं कुछ पत्रावलियो के अपूर्ण होने पर उन्हें उन्होंने चेतावनी देते हुए तत्काल उसमें सुधार कर उसे ठीक ढंग से रखने का निर्देश दिया। इसके पश्चात वह खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सरकारी अमले के साथ गांव में बन रहे मनरेगा पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने मनरेगा पार्क की बाउंड्री, इंटरलॉकिंग का भौतिक सत्यापन करते हुए सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। पार्क के विकास कार्य को देखकर उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया।
इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी पीयूष सिंह, एडीओ पंचायत शिवशंकर मिश्रा, जेई आरईडी राहुल सिंह, ग्राम प्रधान जंग बहादुर यादव, प्रशांत यादव, ग्राम विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।