News Portal Aap Ki Ummid
नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया में Mother's Day की धूम है। सब अलग अलग अंदाज में मां को सलाम कर रहे हैं। इसी बीच टीवी सीरियल 'रामायण' में 'राम' का किरदार निभाने वाले लोकप्रिय एक्टर अरुण गोविल ने इस खास मौके पर मां को लेकर एक 'रामायण सूत्र' बताया। उनकी बात लोगों के दिल को इतनी छू गई कि अब लोग उन्हें 'असली राम' कहकर सम्मान दे रहे हैं।

अरुण गोविल एक लाइफ मैनेजमेंट स्पीकर भी हैं और अकसर लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें और ज्ञान की चीजें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने एक रामायण सूत्र शेयर करके लोगों की आंखें खोल दी है। अरुण गोविल ने फेसबुक पर लिखा है, 'रामजी भरत जी से कहते हैं- भरत! माता का अनादर करना सबसे बड़ा पाप है, जो मां 9 महीने तक मानव को अपने गर्भ में धारण करके अपने रक्त से उसका पोषण करती है, वह कैसी भी हो, वंदनीय है, पूजनीय है।' इतना ही नहीं 'रामायण सूत्र' को शेयर करने के बाद अरुण गोविल ने आगे यहां लिखा है, 'राम के विचार, राम के आदर्श यदि संसार का हर बेटा मान ले, तो कोई मां, कोई पिता वृद्धाश्रम में ना रहे।'

DOWNLOAD APP