जौनपुर के चन्दवक क्षेत्र में बने
क्वारेंटाइन सेण्टर पर मौजूद लोग।
Jaunpur News Portal Aap Ki Ummid
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बोडसर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय पोखरा में बने क्वारेंटाइन सेण्टर पर सुबह की शुरूआत मां सरस्वती पूजा से होती है। प्राथमिक विद्यालय में देश के विभिन्न राज्यों से आये मजदूरों के लिये क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गयी है। उसी विद्यालय में समाजसेवी अजीत सिंह भी क्वारेंटाइन हैं जिनकी देख-रेख में विद्यालय में पूजा अर्चना की जाती है।
इस बाबत श्री सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में दिल्ली फंसा हुआ था जहां से अपने निजी वाहन से अपने घर आया। यहां आने के बाद तत्काल ग्राम प्रधान को सूचित कर क्वारेंटाइन सेण्टर की जानकारी लेते हुये उपरोक्त विद्यालय में बने क्वारेंटाइन पर पहुंचकर अन्य लोगों के साथ क्वारेंटाइन हो गया।
इस दौरान सुबह की शुरूआत पूजा-अर्चना से करने का फैसला लिया गया जिस पर सभी का समर्थन मिला। ऐसे में अब रोज सुबह की शुरूआत मां सरस्वती से होती है। उन्होंने बताया कि सेण्टर पर सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाता है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाता है। यह क्वारेंटाइन सेण्टर आस’पास में चर्चा का विषय बना हुआ है।



DOWNLOAD APP