Jaunpur News Portal | Jaunpur News
जौनपुर। कोरोना वायरस जैसे महामारी पर नियंत्रण लगाने के लिये लागू किये गये लॉक डाउन के चलते जहां गरीबों के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं शासन-प्रशासन से कहीं अधिक स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पका-पकाया भोजन के अलावा आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, साबुन, सब्जी सहित आर्थिक मदद निरन्तर किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को तमाम स्वयंसेवी संगठनों व लोगों द्वारा जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ जगह-जगह तैनात चिकित्सक, पुलिस आदि को मास्क देने का काम किया गया।
नर सेवा-नारायण सेवा का उद्घोष करते हुये राज एजुकेशनल सोसाइटी भी महामारी में पीड़ितों की मदद के लिये मैदान में उतर आयी है। संस्था की संचालिका अंजू पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर हमारी संस्था प्रतिदिन जरूरतमंदों को रात की भोजन की व्यवस्था कर रही है। लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मेरे अलावा संस्था से जुड़े लोग जनता की सेवा में लगे लोगों के अलावा जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचा रहे हैं।
सिद्दीकपुर संवाददाता के अनुसार करंजाकला क्षेत्र के औरही ग्रामसभा के कोटेदार अनिरुद्ध श्रीवास्तव ने निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया। उनका कहना है कि आज जरूरत है कि हम सभी को मिलकर कोरोना जैसी महामारी को हराना है। साथ ही एक-दूसरे के काम करने की आवश्यकता है।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के चिकित्सक डा. तेज बहादुर यादव के सौजन्य से 51 पैकेट राहत सामग्री वितरित की गयी। कस्बे की धरिकार बस्ती सहित अन्य गरीबों को कोतवाल पंकज पाण्डेय, स्टेट बैंक के प्रबंधक अरूण जायसवाल, फील्ड आफिसर दीपक कुमार से सामग्री वितरित करवाकर चिकित्सक ने मानवता का परिचय दिया। बता दें कि प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 5 किलो आलू, 2 किलो दाल, 1 किलो टमाटर, सरसो का तेल, नमक, साबुन, मास्क हैं।
साथ ही जन सेवा फाउण्डेशन तमाम जरूरतमन्दों को जरूरत की चीजें मुहैया करा रहा है। देखा गया कि क्षेत्र के लगभग हर बस्तियों में फाउण्डेशन लोगों की सहारा बनी हुई है। मेन रोड के किनारे डेरा डालकर रह रहे गरीबों को फाउण्डेशन सहित समाजसेवियों द्वारा खाने के बाद की जरूरत की चीजों को वितरण किया गया। इसी तरह मछलीशहर के कृपाशंकर नगर, मीरपुर चौराहा, सब्जी मण्डी, मोतीनगर, चिकाना, उमराना, सादीगंज, रोडवेज सहित अन्य जगहों के घर-घर जाकर जरूरत की चीजे जन सेवा फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। इस आशय की जानकारी जन सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष हाफिज नियामत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में पहुंचे पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष खुटहन राकेश मिश्रा ने विधवा पराना देवी को एक महीने का राशन देते हुये आर्थिक सहायता किया। साथ ही डीहिया निवासी जोगिन्दर हरिजन को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया। इस नेक कार्य में पिलकिछा निवासी शशिधर शर्मा का विशेष योगदान रहा।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्वर्णकार समाज द्वारा कमजोर तबकों में राहत सामग्री बांटा गया। यह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज शाहगंज के अध्यक्ष राहुल सोनी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। समाज के पदाधिकारी कृष्णकान्त सोनी ने बताया कि प्रत्येक पैकेट में 4 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 किलो दाल, आधा किलो सरसो का तेल तथा 2 पैकेट मसाला है। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समाज के अंतिम पायदान के लोगों के बीच जाकर उपरोक्त सामग्री दिया जा रहा है। इस अवसर पर सभासद कृष्णकान्त सोनी, मनोराम सेठ, महेन्द्र वर्मा, सुशील सेठ, उपकार सेठ, सुभाष सेठ, पारितोष आर्य, आनन्द वर्मा, चन्दन सेठ, मनोज सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार शनिवार को नायब तहसीलदार अजय पाण्डेय एवं कानूनगो महेन्द्र कुमार ने क्षेत्र के दुगौली में खटीक परिवार व मुस्लिम बस्तियों में खाद्यान्न वितरण किया। इसी क्रम में स्थानीय बाजार निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला देवी पत्नी बालकिशन जायसवाल द्वारा गरीबों को आटा, चावल, दाल, नमक, सोयाबीन, मसाला, साबुन वितरित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अंगद तिवारी, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द सोनी, बबलू जायसवाल, नन्द लाल उमर, मोती लाल साहू, धीरज बच्चा, चंचल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP



#COVID2019 Grid #BeingAMuslimInIndia #BanTablighiJamat #SelfMadeShehnaaz #AtalBihariVajpayee #9YearsOfNavya #Nayanthara #Jaunpurnews #Jnpnews #jaunpurnews #jnpnews #jaunpurkiletestnews #JaunpurBreaking #jaunpurbreaking #News #National News #UttarPradeshnews #JaunpurUttarPradeshhindinews #Dmjaunpur #Spjaunpur #spjaunpur #dmjaunpur #jaunpurdm #jaunpursp #shahifortjaunpur #jaunpurfort #shahipulljaunpur #shahipull #shahibridge #shahibridgejaunpur #localjaunpurnews #uttar-pradesh_jaunpur_news_hindi #jaunpurlocalnews #JaunpurHindiNews #Jaunpur_Hindi_News #jaunpurhindinews, #vbspu #purvanchaluniversity #purvanchaluniversity, Purvanchal University, VBSPU #corona_virus_in_jaunpur #coronavirusinjaunpur #corona virus in jaunpur #coronaupdate #coronavirusnews #coronavirusupdatejaunpur #covid-19 #covid19 #story-lockdown-jaunpur, #storylockdownjaunpur, #lockdownjaunpur #Lockdown Jaunpur, #LockdownJaunpur, #lockdown jaunpur #lockdown Jaunpur completely closed, #lockdownJaunpurcompletelyclosed, #Lockdown Jaunpur Completely Closed, Jaunpurnews, Jaunpur news, Jnpnews, Jnp news, Jnp News, jaunpurkiletestnews, jaunpur ki latest news, Jaunpur ki Letest News, JaunpurBreaking, Jaunpur Breaking,  jaunpur breaking, jaunpurbreaking,  News, news, National News, national news, UttarPradeshnews, Uttar Pradesh news, uttar Pradesh news, JaunpurUttarPradeshhindinews, Jaunpur Uttar Pradesh Hindi News, jaunpur uttar Pradesh hindi news, jaunpurup, JaunpurUP, jaunpurupnews, upjaunpurnews, upkinewsk, up ki news, UP ki News, Uttar Pradesh Ki News, Dmjaunpur, Dm jaunpur, Dm Jaunpur, Sp jaunpur, Sp Jaunpur, sp jaunpur, JaunpurDM, Jaunpurdm, Jaunpursp, JaunpurSP, shahifortjaunpur, shahi fort jaunpur, Shahi Fort Jaunpur, Jaunpur Fort,  jaunpur fort, jaunpurfort, shahipulljaunpur, shahi pull jaunpur, Shahi Pull Jaunpur, shahipull, shahi pull, Shahi Pull, Shahi bridge, Shahibridge, Shahi Bridge, shahibridge, shahibridgejaunpur,  shahi bridge jaunpur, Shahi Bridge Jaunpur, localjaunpurnews, local jaunpur news, Local Jaunpur News, uttar-pradesh_jaunpur_news_hindi, uttarpradeshjaunpurnewshindi, Uttar-Pradesh_Jaunpur_News_Hindi, uttarpradeshjaunpurnewshindi, jaunpurlocalnews, jaunpur local news, Jaunpur Local News,  jaunpurhindinews, jaunpur hindi news, Jaunpur Hindi News