जौनपुर। कोरोना वायरस जहां वैश्विक महामारी बन गया है। वहीं पूरा विश्व इसकी दवा और टीका बनाने के रिसर्च में जुटा है। ऐसे में प्रोफेसर शैली तोमर आईआईटी रुड़की की आणविक वायरोलॉजी प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर की लैब कोरोनावायरस की दवा बनाने के रिसर्च काम में लगी हुई है।
इसी लैब में जौनपुर की बेटी वेदिता आनंद सिंह रिसर्च स्कॉलर हैं जो अभी फिलहाल अमेरिका, इंडियाना पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में रिसर्च के काम में जुटी हैं और वहीं से कोरोना वायरस से जंग में अपना सहयोग दे रही हैं। वेदिता आनंद सिंह साइंटिस्ट व प्रोफेसर रहे स्व. अजित कुमार सिंह चक्के डिग्री कालेज की पुत्री हैं। माँ उषा सिंह टीडी कालेज में स्टाफ हैं।
प्रोफ़ेसर शैली तोमर व रिसर्च स्कालर वेदिता आनंद सिंह।
प्रोफेसर शैली तोमर ने बताया कि यूएस एफडीए एजेंसी जो कि ड्रग केमिकल स्ट्रक्चर जारी किए हुए हैं। उन केमिकल स्ट्रक्चर का मिलान कंप्यूटर प्रोग्रामिंग द्वारा कोरोनावायरस प्रोटीन स्ट्रक्चर से मिलान किया गया है कुछ स्ट्रक्चर बहुत ही सटीक मिलान हुए हैं। इन केमिकल को अब पहले वायरस और एनिमल्स पर प्रयोग किया जाना है। इसके बाद ड्रग केमिकल जो वायरस का नाश करेगा, इन्हें मानव पर ट्राई कर इसका प्रभाव देखा जाएगा। यह सब एक्सपेरिमेंट करने के बाद दवा उपयोग में आ सकती है
SARS-CoV2 कोरोनावायरस की पहचान पहली बार दिसंबर में हुई थी। 2019 वुहान शहर, हुबेई प्रांत, चीन में। 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोनावायरस के प्रकोप को महामारी घोषित किया गया। आमतौर पर कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के लक्षण व संक्रमण लगभग मौसमी फ़्लू जैसा होता है जिसमें बुखार, सूखी ख़ासी और साँस लेने में कठिनाई शामिल है। किसी के संक्रमित होने के बाद लक्षण दिखने में 14 दिन तक लग सकते हैं।
अस्वस्थ स्थिति वाले लोग (जैसे अस्थमा, मधुमेह, फेफड़े रोग या हृदय रोग) अथवा बुजुर्ग कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी से गंभीर स्थिति में जा सकते हैं। 50 साल से कम उम्र वालों की भी तबियत बिगड़ने के आसार हैं लेकिन उनकी मृत्यु-दर बहुत कम है। वर्तमान में COVID-19 के लिए कोई टीका या एंटीवायरल उपचार उपलब्ध नहीं है।
शैली तोमर की आणविक वायरोलॉजी प्रयोगशाला जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की मध्य फरवरी से COVID-19 के लिए एक इलाज खोजने के लिए काम कर रहा है और उनकी रिसर्च टीम ने कुछ एफडीए-अनुमोदित अणुओं की पहचान की है जो कोरोना वायरस को रोक सकती है। इन अणुओं की पहचान कंप्यूटर आधारित प्रोग्राम से मैचिंग कराई गई है। इससे संबंधित दो रिसर्च पेपर प्रीप्रिंट हुए हैं जो ChemRxiv पर उपलब्ध है (Https://doi.org/10.26434/chemrxiv.12005988.v1)। अपने संबंधित एंटीवायरल लक्ष्यों को बांधना और प्रभावी ढंग से रोकना और इस प्रकार संयम करना। इन संभावितों को खोजने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग का परीक्षण किया जा रहा है।
बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें:
1. संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसके संपर्क से बचें। पूरी दुनिया में लोगों को घर पर रहने और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई है। योग भी इससे निपटने में मदद कर सकता है।
2. साबुन से नियमित रूप से हाथ धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करते रहे। चेहरे और नाक को छूने से बचें, अक्सर छुए जाने वाले सतहों जैसे दरवाज़े का हैंडल आदि की सफाई करते रहें।
3. यदि आपको कोरोना का संक्रमण हो गया हो या लक्षण लग रहे हो तो ऐसा होने पर वायरस को फ़ैलाने से बचें। आत्म-पृथकता का पालन करें। डॉक्टर की मदद लें। अधिक से अधिक पानी पियें और विश्राम करें।
4. यदि आपके घर या आसपास किसी को संक्रमण हो जाय तो जिनको हुआ है उनके साथ इंसानियत का व्यवहार करें। घरवाले उनको अलग कमरे में रखें और उनका ख्याल रखें। उनके कपड़ों और बर्तन को अलग रखें।

जौनपुर की हर महत्वपूर्ण खबर से रहें रूबरू...पढ़ते रहिए https://www.aapkiummid.com/

DOWNLOAD APP



Jaunpurnews #Jnpnews #jaunpurnews #jnpnews #jaunpurkiletestnews #JaunpurBreaking #jaunpurbreaking #News #National News #UttarPradeshnews #JaunpurUttarPradeshhindinews #Dmjaunpur #Spjaunpur #spjaunpur #dmjaunpur #jaunpurdm #jaunpursp #shahifortjaunpur #jaunpurfort #shahipulljaunpur #shahipull #shahibridge #shahibridgejaunpur #localjaunpurnews #uttar-pradesh_jaunpur_news_hindi #jaunpurlocalnews #JaunpurHindiNews #Jaunpur_Hindi_News #jaunpurhindinews, #vbspu #purvanchaluniversity #purvanchaluniversity, Purvanchal University, VBSPU #corona_virus_in_jaunpur #coronavirusinjaunpur #corona virus in jaunpur #coronaupdate #coronavirusnews #coronavirusupdatejaunpur #covid-19 #covid19 #story-lockdown-jaunpur, #storylockdownjaunpur, #lockdownjaunpur #Lockdown Jaunpur, #LockdownJaunpur, #lockdown jaunpur #lockdown Jaunpur completely closed, #lockdownJaunpurcompletelyclosed, #Lockdown Jaunpur Completely Closed, Jaunpurnews, Jaunpur news, Jnpnews, Jnp news, Jnp News, jaunpurkiletestnews, jaunpur ki latest news, Jaunpur ki Letest News, JaunpurBreaking, Jaunpur Breaking,  jaunpur breaking, jaunpurbreaking,  News, news, National News, national news, UttarPradeshnews, Uttar Pradesh news, uttar Pradesh news, JaunpurUttarPradeshhindinews, Jaunpur Uttar Pradesh Hindi News, jaunpur uttar Pradesh hindi news, jaunpurup, JaunpurUP, jaunpurupnews, upjaunpurnews, upkinewsk, up ki news, UP ki News, Uttar Pradesh Ki News, Dmjaunpur, Dm jaunpur, Dm Jaunpur, Sp jaunpur, Sp Jaunpur, sp jaunpur, JaunpurDM, Jaunpurdm, Jaunpursp, JaunpurSP, shahifortjaunpur, shahi fort jaunpur, Shahi Fort Jaunpur, Jaunpur Fort,  jaunpur fort, jaunpurfort, shahipulljaunpur, shahi pull jaunpur, Shahi Pull Jaunpur, shahipull, shahi pull, Shahi Pull, Shahi bridge, Shahibridge, Shahi Bridge, shahibridge, shahibridgejaunpur,  shahi bridge jaunpur, Shahi Bridge Jaunpur, localjaunpurnews, local jaunpur news, Local Jaunpur News, uttar-pradesh_jaunpur_news_hindi, uttarpradeshjaunpurnewshindi, Uttar-Pradesh_Jaunpur_News_Hindi, uttarpradeshjaunpurnewshindi, jaunpurlocalnews, jaunpur local news, Jaunpur Local News,  jaunpurhindinews, jaunpur hindi news, Jaunpur Hindi News #COVID2019india #PMModi Big Boss #IndiaFightsCorona #9baje9minute #Ramayan_TheGloryOfIndia #मोदी_मदारी_बंदर_कौन #ModiVideoMessage