बरईपार, जौनपुर। इस समय नवरात्र चल रहा है। लाकडाउन के कारण लोग अगल बगल किसी तरह पहुंचकर फल लेने को विवश हैं। उसका असर है कि दुकानदार महंगे दामों पर फलों को तौलकर कर दे रहा है। जिसे घर लाकर देखने पर 70 प्रतिशत सड़ा-गला निकल जा रहे है। इस समय दुकानदार लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। इस संबंध में शुभम तिवारी ने बताया कि हमने बाजार से 120 रुपये किलो अनार तथा 160 रुपये किलो सेव लिया।
संक्रमण के कारण वहाँ दूर ही रहा दुकानदार ने सेव इतना घटिया दिया कि जिसमें सभी का काफी हिस्सा सड़ा हुआ था। इसी तरह अनार भी गला था। जिसे खाने से दिक्कत आ सकती थी इसलिए फेंकना पड़ा। यह तो बानगी था।
इसी तरह और लोगों ने बताया कि इस समय लोगों की परेशानी का फायदा उठाकर दुकानदार फलों के पुराने स्टॉक भी महज दामों पर खपा दे रहे हैं। जहां जिलाधिकारी साहब द्वारा निर्धारित दाम पर सामान बेचने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन यह दिक्कत सड़े गले फल बीमारी को दावत देंगे।




DOWNLOAD APP