जौनपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू किये गये लॉक डाउन के बावजूद भी प्रातः 8 से 12 बजे तक सब्जी, फल, राशन, दूध आदि की दुकानों को छूट देना भी संकट का संकेत दे रहा है। इसको देखते हुये उपरोक्त सामग्रियों के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने गोल घेरा बना दिया गया है जहां एक-दूसरे की दूरी लगभग 1 मीटर है।
जौनपुर नगर में किराने की दुकान के बाहर बने
गोले घेरे में खड़े ग्राहक एवं सामान देते दुकानदार।
अब सामान लेने वाले लोग प्रत्येक घेरे में खड़े रहेंगे जो अपनी बारी आने पर दुकान से सामान लेकर अपने घर की ओर बढ़ेंगे। ऐसे में जहां दुकान पर सभी लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं होगी, वहीं शासन-प्रशासन के निर्देश ‘एक-दूसरे से लगभग 1 मीटर की दूरी पर रहें’ का पालन भी होगा।
गुरूवार को उपरोक्त सामग्रियों के अधिकांश दुकानों पर यह व्यवस्था लागू कर दी गयी जिसके चलते लोगों को काफी सहूलियत हुई और दुकानदार भी परेशान नहीं दिखे। इस व्यवस्था को ‘सोशल डिस्टेंस’ कहा जाता है जो काफी हद तक सफल एवं सुरक्षित है।




DOWNLOAD APP