विपिन सैनी
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में जनता कफ्र्यू के पहले दिन से प्रशाशन ने पीएसी के दो जवानों को मंदिर परिसर व क्षेत्र के देखरेख में लगा दिया है। पीएसी के जवान दूसरे दिन भी मंदिर परिसर में लगे रहे।
जवानों ने मंदिर परिसर के अगल बगल खुली किराना की दुकान पर दुकानदारों को बताया कि किसी भी व्यक्ति जो मास्क न पहना हो उसे समान न दिया जाए। क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने गोल मार्किन के तय सीमा के घेरे में लोगों को खड़ा करके समान दे रहे हैं। दुकानदार भी जनता को जागरूक करने के लिए तय दूरी पर समान लेने के लिए कह रहे हैं।
लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जब भी आप घर से सामान लेने घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं। वहीं मन्दिर परिसर के बाहर भी इक्का दुक्का लोग पूजा करते नज़र आ आए। जवानों ने उन्हें भी उचित दूरी से दर्शन करने की बता कही। शीतला चौकियां चौकी प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं क्षेत्र के सफाईकर्मी भी मंदिर परिसर में सफाई करते हुए नज़र आए।




DOWNLOAD APP