बरईपार/सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बरईपार की शाखा में कोरोना से बचाव के पूरे उपाय किये गए हैं। आने वाले प्रत्येक ग्राहक के हाथ को सेनेटाइजर से धुलवाया जा रहा है। गेट पर ही गार्ड और एक कर्मचारी सेनेटाइजर लेकर खड़ा है और सबके हाथों को धुलवाने के बाद और पासबुक चेक करने के बाद ब्रांच में आने दिया जा रहा है।
शाखा प्रबंधक नारायण सिंह ने अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए मास्क पहनकर ड्यूटी करने के लिए कहा। ब्रांच में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को सैनिटाइजर से हाथ धुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसे जरूरी हो उसी को बैंक में आने दिया जा रहा है। अनावश्यक लोगों का प्रवेश वर्जित है।
लोगों से आग्रह किया गया है कि बहुत जरूरी हो तभी ब्रांच में आए। शाखा प्रबंधक नारायण सिंह ने बताया कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को सुरक्षित करते हुए खुद भी सुरक्षित रहें।



DOWNLOAD APP