जौनपुर। जिले के कई स्थानों पर कटघरा मुरादगंज स्थित अंजू गिल ​एकेडमी परिवार ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पांच हजार से अधिक पोस्टर लगवाए। जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक किया गया है।
पोस्टर में अपील किया गया है कि खांसने, छींकने, किसी जगह को छूने, खाना खाने से पहले और शौच के बाद नियमित रूप से साबुन और पानी या सेनिटाइजर से हाथ धोएं। खांसने और छींकने पर मुंह और नाक को रूमाल या टिशू से ढकें। अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। जिस व्यक्तियों को खांसी, सांस लेने में परेशानी या बुखार हो, उनके निकट, संपर्क से बचें और दूरी बनाएं।
अंजू गिल ​एकेडमी के प्रबन्धक वारिन्द्र यादव ने लोगों से अपील किया कि सुरक्षित रहें, नोवल कोरोना वायरस से बचे रहें। खांसी, सांस लेने में परेशानी या बुखार होने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। किसी प्रकार की जानकारी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करें। जिसका नम्बर +91-11-23978046 है। यह हेल्पलाइन 24 घण्टे चालू रहेगी।



DOWNLOAD APP