• महामारी के नाश के लिये मन्दिर परिसर में हो रहा हवन-पूजन

जौनपुर। देश में फैले कोरोना महामारी को देखते हुये पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम अनिश्चितकाल के लिये बन्द कर दिया गया है। शनिवार को रोज की तरह मन्दिर के कपाट खुले जिसके बाद परम्परागत ढंग से सुबह की आरती के पूजा हुई।
साथ ही बताया गया कि यह प्रक्रिया तीनों समय होगी। पण्डा समाज के प्रबंधक अजय पण्डा ने दर्शनार्थियों से अनुरोध किया कि जब तक यह महामारी देश में पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो जाती तब तक दर्शन-पूजन करने के लिये मन्दिर प्रांगण में न आयें।
वहीं मन्दिर के पुजारी शिवकुमार पण्डा व आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि पण्डा समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि महामारी खत्म न होने तक माता रानी के कपाट बन्द रहेंगे लेकिन पूजा व आरती नियमित चलेंगे। वहीं दूसरी ओर मन्दिर प्रांगण में ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा इस समय की महामारी को समाप्त करने के लिये हवन-पूजन किया जा रहा है।




DOWNLOAD APP