सुईथाकला, जौनपुर। लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र कालिनेमि वधस्थली बिजेथुआ महावीर धाम शनिवार से श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए बंद हो जाएगा। बिजेथुआ महावीर धाम में हर शनिवार व मंगलवार को लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन करने आते हैं। जहां कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है।
कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को सुबह करीब ग्यारह बजे कादीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सूरापुर पुलिस चौकी पर बिजेथुआ महावीर धाम मंदिर समिति व व्यापार मंडल सूरापुर इकाई के पदाधिकारियों ने बैठक किया। जिसमें बिजेथुआ महावीर धाम में मंदिर कपाट 31 मार्च तक बन्द करने का निर्णय लिया गया।
कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन से आए पर्यटक स्थल को बंद करने के दिशा निर्देश को पालन करने के क्रम में बिजेथुआ महावीर धाम मंदिर समिति व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने देश हित में आए शासनादेश को पालन करने का संकल्प लिया। चौकी प्रभारी दयाशंकर मिश्र ने बताया कि शासन का निर्देश है कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र व समूह में पहुंचने वाले स्थानों पर एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रोक लगाई गई है।
कादीपुर थानाध्यक्ष वंशराज पाण्डेय ने कहा कि सभी लोग इस महामारी से निपटने के लिए आम जनता एवं प्रशासन का सहयोग करें। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए अपनी एवं आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रहे हैं जैसा निर्देश जिला प्रशासन की तरफ से मिलेगा उसका अनुपालन हम लोग सुनिश्चित कराएंगे।




DOWNLOAD APP