जौनपुर। नगर के बदलापुर पड़ाव पर शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिये समाजसेवी मो. अजहर के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने राहगीरों में सेनेटाइजर, हैण्ड वाश और मास्क वितरित किया।
तत्पश्चात् श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से दुनिया के सभी देश प्रभावित हैं। भारत में इसके बढ़ते प्रभाव से लोग भयभीत हैं। ऐसे में हम लोगों का दायित्व होता है कि सभी नागरिकों को जागरूक करते हुये कोरोना से लड़ने के लिये प्रेरित किया जाय।
जौनपुर नगर में राहगीरों को मास्क देते
हुये जागरूक करते जिलाधिकारी दिनेश सिंह।
साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च में कोरोना के प्रभाव को खत्म करने के लिये पब्लिक कर्फ्यू का ऐलान किया है जिसका पालन करते हुये रविवार को लोग अपने घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करें।
इस अवसर पर आयोजक मो. अजहर, दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोती लाल यादव, फाजिल सिद्दीकी, आदिल खान, आरिफ हुसैनी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शाहनवाज खान, उमेश मौर्य, अजवर, गुड्डू यादव, मेराज अहमद, अरमान खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP