जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव में तेंदुए को लेकर ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं, गुरुवार को गांव निवासी अनिल अपने सरसो के खेत में थे और उनके परिजन भी साथ थे कि तभी जंगल की तरफ से तेंदुआ आता दिखाई दिया। ऐसे में वह चिल्लाने लगे आस-पास की भीड़ से तेंदुआ भाग निकला।
ऐसे में वन विभाग दरोगा गुलाब चंद जंगल में टीम के साथ पहुँचकर ड्रोन कैमरे से खोजबीन कर रहे हैं। बुधवार को राकेश सिंह अपने घर से भवानीगढ़ जंगल के पास एकांत में गेहूं खेत की फसल की रखवाली कर रहे थे। लगभग 5 बजे सई नदी के जंगल से बाहर निकल रहे थे। इसी बीच तेंदुआ ऊपर छपट्टा मारकर घायल कर दिया।
राकेश सिंह चिल्लाने लगे कि उनकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रही दर्जन भर महिलाएं शोर मचाते हुए घायल के बचाव में दौड़ पड़ी थी। शोर सुनकर तेदुआ जंगल में चला गया। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच जंगल में छानबीन कर ड्रोन कैमरे से निगरानी हो रही है। गांव में दहशत व्याप्त है।




DOWNLOAD APP