शाहगंज, जौनपुर। दुनियाभर में जहां कोरोना का संकट छाए है। वहीं कुत्तों के शौकीनों को दोहरी मार पड़ रही है। कुत्तों में पार्वो रोग बेहद तेजी से फैल रहा है। जिससे कुत्ता पालने वाले परेशानी झेल रहे हैं।
स्वान में फैले उक्त गंभीर रोग पर पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि यह वायरल इंफेक्शन के कारण होता है। जिसमें स्वान को शुरू में बुखार, खांसी और दस्त होता है। ध्यान न देने पर खून की उलटी शुरू हो जाती है। ऐसे में कुत्ते को मैट्रोजिल व नार्मल सेलाइन न दिया गया तो पानी की कमी से कुत्ते की मौत हो जाती है।
चिकित्साधिकारी ने कहा कि कुत्ता पालक अपने कुत्तों को समय पर टीका लगवाएं। 40 से 45 दिन पर कोरोना की वैक्सीन लगती है। जो बाजार में नाइन इन वन के नाम से वैक्सीन मिलती है। चिकित्सक ने बताया कि उक्त वायरस के कारण रोजाना छह से आठ स्वान आते हैं। जिनका उपचार किया जाता है।



DOWNLOAD APP