अम्बेडकरनगर। कोरोना वायरस को लेकर आम नागरिक भयभीत है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समूचे राष्ट्र व प्रदेश सरकार महामारी को रोकने के लिए लॉक डाउन करने के बाद सभी मार्गों, बाजारों, गलियों आदि में सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी लोग अपनी दुकान, फर्म व उद्योग बंद कर अपने घरों में कैद हो गए हैं।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के जलालपुर नगर सहित नेवादा, पट्टी, मुइयन, कासिमपुर, कर्बला, रफीगंज, कटका, मुंडेहरा, दुलहुपुर, अंबरपुर, मित्तूपुर, सुरहूरपुर, गुआ पाकड़, सम्मनपुर सहित अन्य बाजारें पूरी तरह बंद हैं। सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। मेडिकल स्टोर, किराने, फल, सब्जी की इक्का-दुक्का दुकानें खुली हुई हैं परंतु वह दुकानदार ग्राहक का इंतजार करते हुए अकेले ही अपने दुकान पर बैठा हुआ है।
जलालपुर नगर व ग्राम पंचायत नगपुर का यह आलम है कि बाजारों में रात की तरह दिन में सन्नाटा पसरा हुआ है। दो-चार की संख्या में चौराहों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी वाहनों से घूम-घूमकर बाजारों, चौराहों आदि का जायजा ले रहे हैं।



DOWNLOAD APP