मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अहियापुर में पहुंची स्वास्थ्य टीम पर पीड़ितों ने मास्क व सैनेटाइजर न देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इतनी संदिग्ध परिस्थितियों मे भी स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन करवाने के अलावा और कुछ नहीं किया जबकि एक संदिग्ध टीम के पहुंचने से पहले तक परिवार के साथ ही रह रहा था। ऐसे में गांव को तत्काल सैनेटाइज करने की आवश्यकता है।
Demo Pic
 पीड़ित डा. राजेश ने कहा कि वह तो आने के बाद से ही आइसोलेट किये हुये हैं लेकिन दूसरे परिवार के साथ ऐसा नहीं है, इसलिये उनके घर सहित अगल-बगल के घरों को तत्काल सैनेटाइज किया जाना चाहिये। वहीं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीक्षक डा. आरपी विश्वकर्मा का कहना है कि कोरोना से पीड़ित 40 वर्ष तक के ही मरीजों का उपचार एवं बाकी के मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
 वहीं दूसरी ओर इसको लेकर लोगों का कहना है कि उक्त डाक्टर की कई कमियां हैं। मरीजों की दवा लिखने के बाद पर्चे को वह दूर से फेंक दे रहे हैं। कुल मिलाकर मरीजों का संतुष्टिजनक उपचार नहीं कर रहे हैं।


DOWNLOAD APP