जौनपुर। श्री शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी मंदिर) में बासंतिक नवरात्रि के मद्देनजर दर्शनार्थियों की होने वाली भीड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी के आने की आशंका को लेकर मन्दिर प्रशासन गम्भीर हो गया। इस महामारी को ध्यान में रखते हुये 25 से 31 मार्च तक मन्दिर में दर्शनार्थियों के आने पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि 25 मार्च दिन बुधवार से नवरात्र उत्सव में पूजा-पाठ सहित समस्त धार्मिक कार्यक्रम मंदिर प्रबंधन यथावत जारी रखेगा।
जौनपुर नगर में स्थित मैहर मन्दिर का बंद
मुख्य प्रवेश द्वार एवं इनसेट में माता रानी।
इस आशय की जानकारी देते हुये शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप से फैल रही महामारी के खतरे से आम जनजीवन को बचाने हेतु हो रहे प्रयासों के तहत मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। मन्दिर प्रशासन इस बात से सहमत है कि इस विश्वव्यापी संकट की घड़ी में स्वयं सहित दूसरों को संक्रमण से बचाने की यथासंभव कोशिशें करना ही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भीड़ न लगने देना और भीड़ का हिस्सा न बनना अत्यन्त आवश्यक है। श्री जायसवाल ने इस महामारी से बचने के लिये सभी से समय-समय पर दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील किया। साथ कहा कि मां शारदा से प्रार्थना है कि जल्द ही कोरोना वायरस से पूरा विश्व निजात पाये।



DOWNLOAD APP