जौनपुर। बासंतिक नवरात्रि 25 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि में शीतला चौकियां धाम मंदिर में प्रतिदिन की भांति सुबह 5 बजे आरती पूजन परम्परागत तरीके से की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते आरती पूजन होने के बाद मन्दिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
पूरे मंदिर परिसर में पुजारी समेत दो सहयोगी साफ़ सफाई करते हैं। मंदिर के पुजारी शिव कुमार पंडा ने बताया कि जब तक यह कोरोना वायरस महामारी हमारे देश में पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाती। तब तक मंदिर परिसर को बंद रखा जाएगा। दर्शन पूजन दर्शनार्थियों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने घर पर कलश रखकर मां शीतला जी की पूजन पाठ, स्तुति करें।


DOWNLOAD APP