जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बतया कि इमरजेंसी के लिए चार मेडिकल स्टोर शहर के नामित किए गए जो खुले रहेंगे। चारों मेडिकल स्टोर में केवल मालिक ही रहेंगे और अन्य स्टाफ नहीं रहेगा।
जिसमें साई मेडिकल स्टोर कलेक्ट्रेट चौराहा, सिंह मेडिकल स्टोर रूहट्टा, सूरज मेडिकल स्टोर कोतवाली चौराहा, जौनपुर मेडिकल हाल जिला अस्पताल के पास खुला रहेगा। इमरजेंसी में कोई अगर बीमार होता है तो वह 108, 102 को कॉल करके एंबुलेंस बुला सकता है। उसको निःशुल्क सुविधाएं अस्पताल तक ले जाने में मिलेगी।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी, तहसील को निर्देशित किया है कि अपने-अपने मुख्यालय पर भी एक मेडिकल स्टोर को नामित कर दें तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जन सामान्य को जानकारी दें कि कौन सा मेडिकल स्टोर खुला रहेगा।
22 मार्च 2020 को केवल एक पेट्रोल पंप वाजिदपुर तिराहे पर प्राइम पेट्रोल पंप खुला रहेगा। पम्प स्वामी केवल दो कर्मचारियों को तैनात करेंगे और इसमें केवल तेल पुलिस की गाड़ियों, एंबुलेंस और स्वास्थ विभाग की गाड़ियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रोडवेज की बसें, ऑटो रिक्शा, जीप, कार, ट्रक सब बंद रहेंगे।



DOWNLOAD APP