जौनपुर। गहराते जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने बारिश के जल को संचित करने के लिए जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की गई। केराकत ब्लाक डार्क जोन की श्रेणी को देखते हुए प्रथम चरण में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अभियान की शुरूआत की गई।
जौनपुर के केराकत में तालाब खुदाई के कार्य का
शुभारंभ करते नीपेन्द्र सिंह एवं उपस्थित लोग।
केराकत तहसील क्षेत्र के सेनापुर गांव में पिछले पांच साल पुराने तालाबों में बंधवा तालाब को चिन्हीकरण कर इसकी खुदाई व सिल्ट सफाई का कार्य शुरू हुआ। जिला उपाध्यक्ष नीपेन्द्र सिंह ने फीता काटकर भूमि पूजन व खुद फावड़ा चलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जल है तभी जीवन संभव है।
ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि गर्मियों के महीनों में जब तालाब सुख जाते हैं तो पशु पक्षियों का जीवन बद से बदतर हो जाता है इस लिहाज से तालाबों के सौंदर्यीकरण से जल संरक्षण तो होगा और पशु पक्षियों के लिए वरदान भी साबित होगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी आशिफ अंसारी, लेखपाल अर्चना वर्मा, धीरज विश्वकर्मा, जयप्रकाश सिंह, राजनाथ, हवलदार, त्रिलोकी, देवनाथ आदि मौजूद रहे।



DOWNLOAD APP