• लगभग दो दर्जन से अधिक हुए घायल, बस 40 सवारियों को प्रयागराज से लेकर जा रही थी गोरखपुर

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के पवारा थानान्तर्गत उचौरा बाजार में शुक्रवार को दिन में लगभग तीन बजे हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया व जिला अस्पताल जौनपुर में चल रहा है। जबकि गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
सिविल लाइन डिपो की बस 40 सवारियों को बैठाकर चालक राकेश कुमार पुत्र राजकुमार 32 वर्ष निवासी सोढ़ी, हनुमानगंज, प्रयागराज से गोरखपुर के लिए जा रहा था। पंवारा थाना क्षेत्र के उचौरा बाजार के पास जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक से अनियंत्रित होकर टकराते हुए सड़क के किनारे खड्डे में जा गिरी। जिससे रविकान्त यादव पुत्र हरीराम 23 वर्ष निवासी ग्राम चढ़ाई थाना रानी की सराय, आजमगढ़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि सच्चिदानन्द त्रिपाठी पुत्र विभूति नारायण त्रिपाठी 55 वर्ष निवासी म्योराबाद प्रयागराज की मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचने पर मौत हो गयी।
वहीं गौरव गुप्त 30 वर्ष मुरादगंज, वीरेन्द्र प्रसाद पुत्र श्याम बिहारी 52 वर्ष ठेकमा आजमगढ़, इसराजी देवी पत्नी राजाराम यादव 60 वर्ष नौपेड़वा, राज किशोर यादव पुत्र अशोक कुमार 30 वर्ष नौपेड़वा, ब्रिज किशोर यादव पुत्र श्रीनाथ यादव 50 वर्ष सतवां मुंगराबादशाहपुर, राकेश कुमार पुत्र राजकुमार 32 वर्ष सोढ़ी हनुमानगंज प्रयागराज, गीता देवी पत्नी अजय दीक्षित 45 वर्ष गोसाईपुर, राजेगंज, आजमगढ़, आकांक्षा मिश्रा पुत्री अशोक मिश्रा 19 वर्ष आजमगढ़, धर्मेंन्द्र पटेल पुत्र दयाराम पटेल 32 इतहरा मुंगराबादशाहपुर, श्रीकान्त रावत पुत्र रामफेर रावत 35 वर्ष अम्बेडकरनगर, सन्दीप तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी 16 वर्ष नरायनपुर मुंगराबादशाहपुर, आभा तिवारी पत्नी सन्तोष तिवारी 40 वर्ष नरायनपुर मुंगराबादशाहपुर, शबाना पत्नी अली अहमद 40 वर्ष प्रयागराज, मो. जाहिद पुत्र इकबाल 60 वर्ष मुबारकपुर बभौरी आजमगढ़, शिल्पा दीक्षित पुत्री अजय कुमार दीक्षित 22 वर्ष प्रयागराज सहित दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुँचे लोगों और पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स व निजी साधनों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पंवारा, मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह भी मौके पर पहुँचे।




DOWNLOAD APP